केरल के तिरुवनंतपुरम राष्ट्रीय शूटिंग रेंज स्टेडियम में चल रही देश की सत्रह निदेशालयों की शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की 80 यूके बटालियन पिथौरागढ़ की सीनियर अंडर ऑफिसर मनीषा धामी ने स्वर्ण पदक जीता है। कैडेट हर्षित जोशी ने रजत पदक जीता

पिथौरागढ़। केरल के तिरुवनंतपुरम राष्ट्रीय शूटिंग रेंज स्टेडियम में चल रही देश की सत्रह निदेशालयों की शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की 80 यूके बटालियन पिथौरागढ़ की सीनियर अंडर ऑफिसर मनीषा धामी ने स्वर्ण पदक जीता है। कैडेट हर्षित जोशी ने रजत पदक जीता है। दोनों की सफलता से बटालियन में खुशी की लहर है।बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बीएमएस परमार के नेतृत्व और सूबेदार परमन और सीएचएम अशोक भट्ट की देखरेख में कैडेट्स तीन वर्षों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उत्तराखंड निदेशालय देहरादून से लेकर 80 बटालियन में खुशी की लहर है। एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि कैडेट मनीषा धामी ने 50 मीटर राइफल प्रोन महिला पीप साइट प्रतियोगिता में 600 में से 567 अंक लेकर स्वर्ण और कैडेट हर्षित जोशी ने 50 मीटर पुरुष ओपन साइट प्रतियोगिता में उत्तराखंड को रजत पदक दिलाया है। एक अक्तूबर 1978 में स्थापित 80 बटालियन के इतिहास में पहली उपलब्धि है। कैडेट्स की सफलता पर नायब सूबेदार मोहन सिंह भंडारी, सीएचएम लोकेंद्र, ले. कर्नल बीएस तड़ागी, सूबेदार परमन थापा, बीएचएम हुकुम, सीएचएम विक्रम सिंह, नैन राम, गोकर्ण, अमन कुमार ने खुशी जताई है